टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारत के महान राजाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान का इतिहास सिर्फ किताबों में ही कैद हो रखा है. उनकी बहादुरी और वीरता की कहानी बताने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इनपर आधारित एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की पूरी जीवनी को दिखाया जाएगा. इस फिल्म के टीज़र को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. पृथ्वीराज चौहान फिल्म के टीज़र का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म के टीज़र में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर संयोगिता का किरदार निभा रही हैं. मानुषी चिल्लर इस फिल्म के जरिए अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आने वाले हैं. टीज़र में इन सभी कलाकारों के लुक्स को दिखाया गया है.
पृथ्वीराज चौहान की गाथा बताने अक्षय कुमार की फिल्म का टीज़र रिलीज, फिल्म में संजय दत्त भी आएंगे नजर

Recent Comments