टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : मार्वल की नई फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. स्पाइडर मैन नो वे होम स्पाइडर मैन सीरीज की अगली फिल्म है. इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सभी जान चुके हैं कि स्पाइडर मैन कौन है. इससे पीटर पार्कर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस फिल्म में पुराने फिल्मों के विलेन आ गए हैं, जो पीटर के साथ ही दुनिया को तबाह करना चाहते हैं. इन सभी से बचने के लिए पीटर डॉक्टर स्ट्रैन्ज के पास जाता है. डॉक्टर स्ट्रैन्ज सभी लोगों के दिमाग से ये चीज भुला देते हैं कि पीटर पार्कर ही स्पाइडर मैन है. ट्रेलर में एक्शन सीन्स की भरपार है. स्पाइडर मैन नो वे होम का टीज़ अगस्त महीने में रिलीज हुआ था जिसने अवेंजर्स एंडगेम के ट्रेलर का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. भारत में इस फिल्म के ट्रेलर जकों हिन्दी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया गया है. सोनी पिक्चर्स इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज करेगी. यह फिल्म भारत में 17 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.