टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. करण जौहर ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने फिल्म का टीज़ पोस्टर जारी किया है जिसमें सिद्धार्थ एरोप्लेन के अंदर हाथ में बंदूक लिए खड़े हैं और प्लेन के एक टायर में आग लगी हुई है. साथ ही यात्रियों के चिल्लाने की आवाज आ रही होती है. इस टीज़र को देखकर फिल्म देखने की चाह उठती है. बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन की ये पहली एक्शन फ्रैन्चाइज़ होने वाली है. इस फिल्म को सागर आंबरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट करेंगे. करण जौहर ने अपने ट्वीट में इस फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 नवंबर 2022 को लैंड करेगी.
Recent Comments