टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शाहिद कपूर की आने वाली फिल ‘जर्सी’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के इस पोस्टर में शाहिद कपूर क्रिकेटर के रूप में बैट को ऊपर उठाकर अभिवादन कर रहे हैं. इस पोस्टर को शाहीद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. वहीं यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज होगी. शाहिद ने अपने पोस्ट में लिखा कि आखिर वह समय आ ही गया जिसका हम सब दो सालों से इंतजार कर रहे थे. यह कहानी स्पेशल है, यह टीम स्पेशल है, यह किरदार स्पेशल है और फैक्ट ये है कि हम इसे बड़े पर्दे पर ला रहे हैं क्योंकि आप सब स्पेशल हो.
बता दें कि शाहीद की ये फिल्म साउथ की फिल्म की रीमेक है जिसका नाम भी जर्सी ही हैं. इस फिल्म में साउथ स्टार नानी ने अभिनय किया है. यह फिल्म एक मिडिल ऐज क्रिकेटर की कहानी है जो घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाता है.
Recent Comments