टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : आमिर खान की फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसी दिन यश की सुपरहिट फिल्म kgf का सीक्वल kgf चैप्टर 2 भी रिलीज होने जा रहा है. रिलीज डेट की घोषणा होने के बाद आमिर खान ने kgf और उनकी फिल्म के बीच क्लैश के लिए यश और kgf फिल्म के मेकर्स से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही दूसरे प्रोड्यूसर द्वारा तय किये गए डेट से दूर रहा हूँ. क्योंकि मैं लाल सिंह चड्डा में एक सिख का किरदार निभा रहा हूं. इसलिए हमने 14 अप्रैल के दिन बैसाखी के अवसर पर इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है. मुझे और मेरे टीम को यह डेट बिल्कुल सही लगा. उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा के पहले उन्होंने यश और kgf के निर्माता विजय किरगंदुर और डायरेक्टर प्रशांत नील से मांगी है. उन्होंने सभी को बताया कि लाल सिंह चड्डा को 14 अप्रैल को रिलीज करना क्यों जरूरी है. उन्होंने इस बारे में समझ और हमें फिल्म रिलीज करने के लिए अपनी सहमति भी दी.
प्रमोशन करेंगे आमिर खान
आमिर ने आगे कहा कि वह अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के साथ kgf 2 का भी प्रमोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी यश के साथ भी बात हुई है. वे यश और kgf की पूरी टीम के व्यवहार से काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि वे kgf के फैन हैं और 14 अप्रैल को वे थिएटर में जाकर पहले kgf 2 देखेंगे.
Recent Comments