टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और साउथ के सुपर स्टार धनुष भी नजर आ रहे हैं. ‘अतरंगी रे’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सारा दो दुनिया में फंसी हुई है. एक तो वो दुनिया है जिसमें वह आज है और दूसरी वह जो वो सपनों में जी रही हैं या जीना चाहती है. सारा की किरदार का नाम रिंकू है और उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी धनुष से हो जाती है. रिंकू अपनी जिंदगी को अपनी मर्जी से जीना चाहती है लेकिन उसकी जबरदस्ती शादी करा दी गई है. वहीं धनुष भी इस शादी से खुश नहीं हैं.
पहली बार अक्षय कुमार और आनंद एल राय कर रहे हैं साथ काम
इस ट्रेलर में तीनों ही स्टार को ग्रैन्ड एंट्री दी गई है. अक्षय कुमार की एंट्री ट्रेलर के बीच में होती है. उनका किरदार थोड़ा मजाकिया है. अंत में ट्रेलर में दिखाया गया है कि सारा दोनों के साथ रहना चाहती है. ऐसे में फिल्म किस ओर जाएगी ये देखना दिलचस्प होगा. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने कहा है कि यह ट्रेलर से फिल्म के बारे में सिर्फ थोड़ी सी झलक ही दर्शकों को मिली है. फिल्म में बहुत कुछ और भी है. बता दें कि आनंद एल राय इससे पहले धनुष के साथ सुपर हिट फिल्म रांझना बना चुके हैं. इस फिल्म को दर्शक आज भी पसंद करते हैं. वहीं अक्षय कुमार की ये आनद एल राय के साथ पहली फिल्म है.
Recent Comments