टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘83’ का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया. इस टीज़ के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट को 24 दिसंबर रखा गया है. फिल्म क्रिसमस के ठीक एक दिन पहले रिलीज होगी. ‘83’ फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं.
1983 वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की कहानी बयां करेगी ये फिल्म
‘83’ फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 1983 में जीते गए पहले वर्ल्डकप की कहानी पर आधारित है. 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में पहला विश्व कप खिताब जीता था. इस वर्ल्डकप के करो या मरो मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की कपिल देव की पारी आज भी सभी क्रिकेट फैंस को याद है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में इन दोनों स्टार के अलावा ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अमृता पूरी, अम्मी विर्क, जीवा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधु, जतिन शर्मा, चिराग पाटिल और साहिल खट्टर अन्य क्रिकेटरों का किरदार निभाते नजर आएंगे.
Recent Comments