टीएनपीडेस्क (TNP DESK) - सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वाड़ा में विक्की और कैटरीना की शादी की तैयारी हो चुकी है. 9 दिसम्बर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगें. 7 दिसम्बर को संगीत समारोह से शादी के उत्सव चल रहा. इसके बाद मेहंदी का उत्सव होगा. इस शादी में मेहमानों को गोपनीयता बनाए रखने के लिए कहा गया है. मोबाइल भी बैन किए गए हैं. वहीं अब खबर ये है कि विक्की और कैटरीना को उनकी शादी के फुटेज रिलीज के लिए OTT प्लेटफॉर्म की तरफ से 100 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है.
OTT प्लटेफॉर्म द्वारा शूट एंड एडिट
इसे लेकर अगर विक्की और कैटरीना राजी होंगे तो उनकी शादी समारोह को OTT प्लटेफॉर्म द्वारा शूट और एडिट किया जाएगा, और इसे ओटीटी प्लटेफॉर्म पर एक फीचर फिल्म के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम देशों में मशहूर हस्तियों को अपनी शादी के फुटेज को कभी- कभी पत्रिकाओं और चैनलों को बेचना पड़ता है, ताकि उनके फैंस उनकी नई शुरुआत को देख सकें. ओटीटी प्लटेफॉर्म वाले भी भारत में इसी प्रवृति को लाना चाहते हैं. इसलिए विक्की और कैटरीना को भी 100 करोड़ की पेशकश की गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये अब कपल पर निर्भर करता है कि वे क्या फैसला लेते हैं.
शादी को लेकर मेहमानों को सीक्रेट कोड भी दिया गया है. इसके साथ ही वे न तो शादी की तस्वीर पोस्ट कर सकते हैं, न ही वीडिओ और न तो शादी के स्थान का खुलासा कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments