टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : अपने विवादित बयानों से घिरी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस की रिलीज डेट कॉन्फर्म हो गई है. फिल्म अक्टूबर 2022 में रिलीज होगी. फिल्म दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म के निर्माता आरएसवीपी हैं. इसके साथ ही इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. बता दें कि इससे पहले आरएसवीपी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्माण किया था. ये फिल्म काफी सफल रही थी. अब तेजस फिल्म की रिलीज डेट पर बताया गया है कि ये एक ऐसे महिला की कहानी है जो आसमान को छूने का हौसला रखती है. इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के शौर्य को दिखाया जाएगा. तेजस की शूटिंग पिछले महीने पूरी हो गई है. इसी बीच कंगना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रैप अप पार्टी की तस्वीर भी शेयर किया है.
रिपोर्ट; समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments