टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अब अपनी शुरुआत डिजिटल प्लेटफॉर्म से की है. इसकी शुरुआत उन्होंने एक वेब सीरीज से की है. इस वेब सीरीज का नाम अरण्यक है. अरण्यक OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. अरण्यक एक थ्रिलर वेब सीरीज है. इस सीरीज के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है.
रवीना इस सीरीज में कस्तूरी डोगरा के किरदार में नजर आएंगी. रवीना इस वेब सीरीज के साथ OTT में डेब्यू करने जा रही हैं. इस वेब सीरीज में रवीना एक पुलिस वाली की भूमिका निभा रही हैं, जो जंगल में एक लापता लड़की की तलाश में है. इस थ्रिलर वेब सीरीज में आशुतोष राणा, जाकिर खान और मेघना मलिक भी नजर आएंगें. इस सीरीज को विनय वायकुल ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज 10 दिसम्बर को रिलीज हो रही है. रवीना टंडन ने 90 के दशक में एक सफल नायिका के रूप में अपनी पहचान बनायी थी. फिल्म मोहरा का उनका मस्त मस्त अभिनय अभी भी लोगों का दिल छू लेता है. इसके साथ ही उनके अन्य हिट मसाला एंटेरटेनर जैसे दिलवाले, बड़े मियां-छोटे मियां और दूल्हे राजा को नहीं भूला जा सकता.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments