टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - कई दिनों के हाइप के बाद अब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कैटरिना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब दोनों एक ऑफिसियल रिलेशनशिप में बंध कर मैरिड कपल बन चुके हैं. वहीं कैटरिना के क्रिस्चियन होने के बाद भी विक्की कौशल की पंजाबी फैमिली ने उन्हें पूरे दिल से एक्सेप्ट कर लिया है. सभी ने दोनों को भर भर कर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं. घरवालों के अलावा बॉलीवुड के भी कई सितारों ने इस कपल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये शुभकामनाएं दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार क्रिस्चियन कैट ने भी पंजाबी फॅमिली में एंट्री लेने से पहले ढेर सारी तैयारियां की हैं. पंजाबी फ़ूड बनाने से लेकर पंजाबी भाषा तक का की उन्होंने लेसन ली हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई हैं ये अब तक सामने नहीं आया है.
सनी का इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट
लाखों wishes के बीच इस कपल के लिए जो सबसे ज़्यदा हार्ट टचिंग wish रहा, वह था विक्की कौशल के छोटे भाई, सनी कौशल का. दोनों की शादी के बाद सनी कौशल ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट के ज़रिए अपने भाई और भाभी को शुभकामाएं दी हैं. उन्होंने इस जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए एक स्वीट नोट लिखकर एक्टररेस्स कटरीना का अपने परिवार में स्वागत किया. इस पोस्ट में उन्होंने कैटरिना को 'परजाई जी' कहकर बुलाया साथ ही हार्ट वाले इमोजी का इस्तेमाल किया. इस पोस्ट से हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सनी कौशल ने अब कैटरिना कैफ को दिल से अपनी भाभी मान लिया है. बहरहाल हम भी इस adorable कपल को उनकी शादी की ढेरों बधाइयाँ देते हैं.
Recent Comments