टीएनपीडेस्क (TNPDESK) : साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है. प्रभास को 2021 के नंबर वन साउथ एशियाई सेलिब्रिटी के रूप में शामिल किया गया है. ब्रिटेन के ईस्टर्न आई न्यूजपेपर ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें विश्व की 50 एशियाई हस्तियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में प्रभास को नंबर वन दक्षिण एशियाई सेलेब्रटी बताया गया है.
प्रभास ने कई हॉलीवुड आइकन, टेलीविजन, लिटरेचर और सोशल मीडिया स्टार्स को पीछे छोड़ अपने लिए एक खास जगह बनाई है. वहीं इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को तीसरा स्थान मिला है. ईस्टर्न आई के इंटेरटेनमेंट एडिटर असजद नज़ीर जिन्होंने लिस्ट जारी की है, उन्होंने भारतीय सिनेमा पर प्रभास के ट्रांस्फोर्मेटिव इफ़ेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘प्रभास ने भारत में क्षेत्रीय फिल्मों की ओर इस तरह से ध्यान आकर्षित किया है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. हालांकि प्रभास ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है. फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम, आदिपुरुष, सालार और स्पिरिट पर काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही फिल्म राधे श्याम के निर्देशक ने कहा कि प्रभास सेट पर जिस जुनून के साथ आते थे, वह सीखने लायक है. बता दें कि प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments