धनबाद(DHANBAD) : धनबाद की सिंदरी में वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है. वे भी भारी  भरकम टीम के साथ. जी, हां धनबाद में "धन आबाद "वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. 135 लोगों  की टीम मुंबई से सिंदरी पहुंची है. ये शूटिंग धनबाद के अलग-अलग इलाकों में होगी.

दो भाइयों की कहानी !

1970 के दशक में दो भाइयों ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए जो कुछ किया, स्टोरी उसी व्यक्ति विशेष  कहानी पर आधारित है. अल्ट बालाजी के बैनर तले ये वेब सीरीज बनाई जा रही है. “धन आबाद” का शूटिंग सिंदरी स्थित ऑफिसर क्लब में किया गया. इसके साथ ही वेब सीरीज की शूटिंग की खबर पर आसपास के काफी लोग जुट गए और शूटिंग का नजारा देखने लगे. इस दौरान म्यूजिक, कैमरा, री टेक, मोर टेक, कट कट की आवाज गूंजती रही. वेब सीरीज के प्रोडक्शन हेड सैफ वेग ने बताया कि कलाकार, डायरेक्टर, कैमरामैन सहित फिल्म इंडस्ट्रीज के कुल 135  लोगों की टीम मुंबई से सिंदरी पहुंची है और वेब सीरीज धन आबाद, की शूटिंग की जा रही है. धनबाद में 10 दिनों तक रह कर अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी. फिलहाल सिंदरी में 3 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग होगी. बता दें  कि ये वेब सीरीज गैंग्स आफ वासेपुर वन और टू धनबाद के गैंगस्टरों पर आधारित कहानी पर बनी है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड,धनबाद