टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. बता दें कि तापसी की ये चौथी फिल्म होगी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म ‘थप्पड़’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से तापसी की ये चौथी फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होगी. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने फिल्म ‘लूप लपेटा’ के डिजिटल प्रीमियर का एलान कर दिया है. . हालांकि फिल्म के रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है. 1998 में रिलीज हुई जर्मनी की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘रन लोला रन ’ पर ये फिल्म आधारित है. इस फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता ताहिर राज भसीन दिखाई देंगे.
एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर genre की फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ एक एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर फिल्म है. इसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए बहुत उपाय ढूंढती है. उसके बाद वे दोनों किन परिस्थियों का सामना करते हुए उस जाल से निकलते हैं, इसी को फिल्म में दिलचस्प तरीके से दिकने की कोशिश की गई है. इस फिल्म के निर्देशक आकाश भाटिया हैं.
इसके साथ ही निर्देशक आकाश भाटिया ने कहा कि ‘मैं खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स पर इसे दुनिया भर के दर्शक देखने वाले हैं.ये फिल्म कॉमेडी और थ्रीलर दोनों का मिश्रण है. फिल्म ‘लूप लपेटा’ तापसी पन्नू की लगातार ऐसी चौथी फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर लूप लपेटा की एक झलक भी शेयर की थी, जिसमें वे एक वॉशरूम की शीट पर काफी खतरनाक लुक में बैठी नजर आ रही थीं. इसके पहले तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी. इसके बाद तापसी की तमिल फिल्म ‘अन्नाबेल सेतुपति’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर और फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ zee 5 पर रिलीज हुई.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments