टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि फिल्म का ऑफिसियल टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में  जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं. टीजर की शुरुआत एक बम धमाके से होती है.  इसके बाद जॉन का एक्शन अवतार देखने को मिलता है. 
बता दें कि इस टीजर को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. टीजर वीडिओ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इंस्टा कैप्शन में जॉन ने लिखा है कि भारत के सुपर सोल्जर का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए. 

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है.  फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है. बता दें कि फिल्म  14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है. इस फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन स्टूडियो और अजय कपूर संग मिलकर को- प्रोड्यूस किया है. 


रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क