टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पहले ही दिन फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 71करोड़ के लगभग हो गई थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने एक ट्वीट के जरिए दी. ये फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. बता दें कि दर्शकों और समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है.
कई भाषाओं में रिलीज हुई 'पुष्पा'
बता दें कि इस फिल्म को तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. फिल्म की कहानी पुष्पा राज की है. फिल्म एक्शन और डायलॉग से भरपूर है. फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं. ये फिल्म चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित है. कहानी की शुरुआत आंध्रप्रदेश के घने जंगलों से होती है, जहां चंदन की लकड़ियों की तस्करी चेन्नई से होते हुए चीन और जापान तक होती है. पुष्पा राज(अल्लू अर्जुन) इन्हीं लकड़ियों की तस्करी करता है. इसमें रश्मिका ने अल्लू अर्जुन की प्रेमिका का किरदार निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments