टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म गहराइयां की पहली झलक सामने आ गई है. इस फिल्म में वे सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ दिखाई देंगी. फिल्म के टीजर में दीपिका का हॉट अवतार देखने को मिला है. फिल्म नये साल में 25 जनवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.
रिलेशनशिप ड्रामा concept based फिल्म
बता दें कि ये फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है. टीजर की शुरुआत में सिद्धांत दीपिका के घर का गेट खटखटाते हैं और फिर दीपिका गेट खोलती हैं जिसके बाद दोनों के बीच किसिंग सीन दिखाया जाता है. टीजर में एक जगह बीच किनारे बैठे सिद्धांत और दीपिका के बीच एक और किसिंग सीन दिखाया गया है. इसके साथ ही टीजर में अनन्या पांडे और धैर्य कारवा की भी झलक देखने को मिली है. टीजर को देखकर ऐसा लग रहा कि फिल्म रिलेशनशिप की उलझनों पर फोकस करेगी. दीपिका ने फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, A Piece of my heart. इस फिल्म के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं. शकुन बत्रा इस फिल्म को लेके बहुत दिनों से चर्चा में थे. वहीं अब फिल्म के टाइटल के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.
रिपोर्ट:समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments