टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके लेकर अब जया बच्चन ने कहा कि ये लोग यूपी से डरे हुए हैं. बता दें कि पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में सोमवार को ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. बताया गया है कि उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन का उल्लंघन करने और विदेशों में धन जमा करने का आरोप लगा था. इस मामले में ED ने उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी. इस मामले को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन को पहले भी दो बार बुलाया गया था. लेकिन उस समय उन्होंने मेल के जरिए नोटिस का जवाब दिया था.

बता दें कि अप्रैल 2016 में जर्मन न्यूजपेपर ने पनामा पेपर्स के नाम एक डेटा रिलीज किया था, जिसमें भारत के साथ कई देश के businessman और celebrity के नाम सामने आए थे. इन लोगों पर money laundering के आरोप लगाए गए थे. इसमें ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के भी नाम शामिल थे. टैक्स हेवेन कहे जाने वाले देश पनामा की एक लॉ फर्म का 40 साल का डेटा 2016 में लीक हो गया था. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि दुनियाभर क्ले आमिर लोग टैक्स बचाने के लिए पैसा कंपनियों में लगा देते हैं. इस तरह से बड़े तौर पर टैक्स चोरी और money laundering हो रहा था. इस मामले में बच्चन परिवार का भी नाम सामने आया है.

रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क