टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 1983 वर्ल्ड कप के एतेहासिक लम्हे पर बनी फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है. रणवीर सिंह इस फिल्म में हूबहू कपिल देव जैसा दिख रहे हैं. इसके लिए उनके मेकअप आर्टिस्ट को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. अन्य फिल्म के मुकाबले कलेक्शन कम है. मगर उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कलेक्शन बढ़ेगी. 83 फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह और उनकी पत्नी की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाया है. 83 फिल्म की लोगों को बेसब्री से इंतेजार था. मगर सूर्यवंशी और पुष्पा के मुकाबले काफी पीछे रह गई है. सुरवंशी ने पहले दिन 26 करोड़ और पुष्पा 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकी 83 सिर्फ 15 करोड़ ही कलेक्शन कर पायी है .
बॉक्स ऑफिस पर पीछे हुई 83, पहले दिन बस15 करोड़ रुपए की कमाई
.jpg)
Recent Comments