टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के सितारे ज़मीन पर अपना जलवा बिखेरते रहते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से आग लगी रहती है. अभिनेत्रियों की तो बात ही कुछ और है. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में जाह्नवी ने ऑफ व्हाइट कलर की डीप नेक वन पीस ड्रेस पहनी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को हाई कवर कर बन के साथ स्टाइल किया है. वहीं कानों में उन्होंने लॉंग इयररिंग पहनी है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है.

सोशल मीडिया पर जाह्नवी की ये तस्वीरें हो रही वायरल

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में जाह्नवी काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं. फैंस को उनका यह स्टनिंग लुक काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर जाह्नवी की ये तस्वीरें वायरल हो रही है. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने जाह्नवी की इन तस्वीरों पर फायर वाली इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है. उनके फैंस काफी उन्हें पसंद कर रहे हैं. तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. मालूम हो कि जाह्नवी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं. उन्होंने 2018 में आई फिल्म 'धड़क' (2018) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, घोस्ट स्टोरीज, रूही जैसी कुछ फिल्मों में नजर आईं और दर्शकों के दिलों को जीता. जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘मिली’ और ‘बवाल’ में नजर आएंगी. दर्शकों के लिए उनका नया लुक चर्चा का विषय बना हुआ है.