टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अपने ठेठ बिहारी टोन और अंदाज से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली मनीषा रानी को आज कौन नहीं जानता है. मनीषा रानी के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर करोड़ों सब्सक्राइब और फॉलोअर्स हैं. उनके एक रील पर पूरा भारत फिदा है. यही वजह है कि आज वो इतनी कामयाब हो पाई हैं. लोगों को मनीषा रानी के बेबाक और फ्लटी बिहारी अंदाज काफी पसंद आता है. वो देखने में तो काफी ग्लैमरस लगती हैं, लेकिन जब वो बोलती हैं, तो लोगों को काफी कनेक्ट कर पाती हैं.
अपने ठेठ बिहारी अंदाज से देश में छाई मनीषा
मनीषा रानी जो कंटेंट बनाती हैं, या फिर जो रील बनाती हैं, उसमें लोगों को अपने ही जीवन के किस्से झलकते हैं. जिससे लोग कनेक्ट कर पाते हैं. जिससे उनके रील और कंटेंट वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर कोई ऐसा इंसान नहीं होगा जिसने मनीषा रानी के कंटेंट को नहीं देखा होगा.
काबिलियत के दम पर मिली बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 में एंट्री
जब वो ठेठ बिहार अंदाज में अपने प्रॉब्लम्स को बताती हैं, तो पूरा देश खिलखिला उठता है. जब पहली बार किसी बॉलीवुड एक्टर ने रील बनाया था, तो वो काफी खुश हुई थी. और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली ती. आज मनीषा रानी अपनी काबिलियत के दम पर ही बिहार जैसे छोटे से राज्य से बिग बॉस आटीटी सीजन-2 तक का सफर तय किया है. बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 को बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. एक तरफ जहां मनीषा रानी की बिग बॉस में एंट्री हुई है. तो वहीं लगातार वो बिग बॉस के घर में धमाल मचा रही हैं. बिग बॉस में वो बहुत अच्छा खेल रही हैं. और काफी लोग ने पसंद कर रहे हैं.
बिहार राज्य के साधारण परिवार से आती हैं मनीषा
वहीं मनीषा रानी के परिवार की बात करे तो, वो बहुत ही साधारण परिवार से आती हैं. और बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हैं. उनके परिवार में उनकी माता नहीं है. लेकिन उनके पिता है. और दो बहने हैं. उनकी एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, तो एक छोटी सी बहन है, और मनीषा रानी दूसरे नंबर पर है. उनके पिता बताते हैं कि मनीषा बचपन से ही बहुत चुलबुली और खुशमिजाज लड़की थी. वो हमेशा दूसरे को चिढ़ाती रहती थी. और पढ़ने में भी काफी अच्छी थी. बचपने से ही मनीषा कुछ अलग करना चाहती थी. ताकि पूरी दुनिया में उसकी एक अलग पहचान बन सके. और लोग उसके नाम से उसको जाने.
टिक-टॉक पर वीडियो बनाने से की थी शुरुआत
पहले तो मनीषा टिक-टॉक पर वीडियो बनाती थी. लेकिन जब इस पर बैन लग गया, तो वो यूट्यूब पर आ गई, और अपने कंटेंट बनाने लगी. और देखते ही देखते मिलियन में उनके सब्सक्राईबर हो गये. इनके रील्स इंस्टाग्राम पर भी वायरल होने लगे. एक इनफ्लुएंसर के रुप में मनीषा काफी कामयाब हुई. और पूरी दुनिया तक पहुंच गई. आज उनकी कामयाबी से उनके पिता काफी खुश नजर आते हैं.
महापर्व छठ में हर साल घर छुट्टी लेकर आती हैं
उनके पिता कहते हैं कि वो भले घर पर नहीं रहती है, लेकिन बिहारियों के महापर्व छठ में वो हर साल बिहार अपने घर छुट्टी लेकर आती जरूर है. मनीषा रानी कई बार अपने पिता के साथ रील्स बनाती हैं. जिसमें वो पिता को काफी प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं. बिहार की लड़कियों को मनीषा से सीखने की जरूरत है.
अपनी बेटी पर पिता को है गर्व
किस तरह वो अपने पिता को गौरांवित महसूस करवा रही हैं. आज मनीषा रानी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ही पूरे देश पर राज कर रही हैं. एक तरफ जहां बिहार से बहुत ही अजीबोगरीब खबरे सुनने को मिलती है. जिसमे लड़कियां उल्टे-सीधे कारनामे करके अपने घर और अपने मां-बाप का सर नीचा करती हैं, तो वहीं मनीषा रानी अपनी मेहनत से अपने पिता का सर गर्व से ऊंचा कर रही है.
Recent Comments