टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नायक से महानायक और उस पर भी सदी का महानायक का दर्जा पाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता महान कलाकार अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं. अपने फिल्मी कैरियर के लंबे सफर में अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को हर तरह के किरदार से दर्शकों का मनोरंजन किया. अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोयला कंपनी में काम करते थे.आरंभ में अपनी लंबी हाइट की वजह से फिल्म प्रोड्यूसर उन्हें पसंद नहीं करते थे.
अमिताभ बच्चन का फिल्मी कैरियर सौदागर फिल्म से शुरू हुआ जो आज भी जारी है. हालिया फिल्म ब्रह्मास्त्र और गुड बाय में भी अमिताभ बच्चन में बेहतरीन काम किया है. दर्शक तारीफ कर रहे हैं.भारतीय फिल्म इतिहास में अमिताभ बच्चन शहंशाह की तरह जाने जाते हैं. एंग्री यंग मैन की भूमिका में वे खूब चर्चित हुए. भारतीय फिल्म सिनेमा हमें दिलीप कुमार राजेश खन्ना के बाद अगर किसी ने लंबे समय तक राज किया तो वह बिग बी ही हैं. 'सात हिंदुस्तानी',' डॉन',' खुद्दार',' शराबी','अंधा कानून', जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाए.उन्होंने माला सिन्हा, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी,परवीन बॉबी,जीनत अमान,जया भादुरी समेत बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी काफी रोमांटिक और हिट रही फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों के बीच रोमांस भी बढ़े. इसको लेकर पत्नी जया बच्चन के साथ उनका दांपत्य जीवन भी तनावपूर्ण हो गया.
महान कवि लेखक हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र अमिताभ बच्चन जब 'कुली' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान पुनीत इस्सर के गुस्से से उन्हें गहरा जख्म हो गया. वे जीवन और मृत्यु के बीच थे लेकिन करोड़ों भारतीयों की दुआ रंग लाई.वे सब स्वस्थ हुए. इस दौरान जया बच्चन उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी रही स्वस्थ होने के बाद अमिताभ बच्चन की दूरी रेखा से हो गई और एक बार फिर उनका दांपत्य जीवन सुखमय हो गया. अमिताभ बच्चन की दो संताने हैं.अभिषेक बच्चन फिल्मों में काम करते हैं. उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय मशहूर फिल्म अभिनेत्री रही हैं. अमिताभ बच्चन की पुत्री श्वेता नंदा एक औद्योगिक घराने की बहू है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर शुभकामना देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई देते हुए देश का महान शख्स बताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है.
Recent Comments