पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में दो अज्ञात ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी जेवर साफ करने के बहाने से दो बच्चियों के कान की बाली लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सुंदरपुर गांव के एक घर पहुंचे और खुद को बर्तन और जेवर साफ करने वाला बताया. इसी दौरान उन्होंने घर में मौजूद दो सगी बहनों से कहा कि वे उनके कान की बाली साफ कर देंगे.
लेकिन मौका पाकर दोनों आरोपी बच्चियों के कान की दो जोड़ी बाली लेकर मौके से चंपत हो गए. घटना के समय बच्चियों के माता-पिता काम पर बाहर गए हुए थे. घर में सिर्फ दोनों बहनें और एक छोटा भाई मौजूद था.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
रिपोर्ट: विकास कुमार

Recent Comments