टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों साउथ की ग्लैमरेस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी सुर्खियों में हैं. पुष्पा-2 फिल्म को लेकर एक तरफ जहां रश्मिका मंदाना पूरे देश के साथ दुनिया पर छाई हुई है, वहीं दूसरी ओर विजय देवरगोंडा के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर भी रश्मिका मंदाना काफी चर्चा में बनी हुई है. रश्मिका मंदाना अल्लू अर्जुन के साथ सभी तरफ पुष्पा-2 के गाने और उसके प्रमोशन के लिए जा रही हैं,वही अब अपने रिश्ते को लेकर भी उन्होने खुलकर बात की है.
आज तक दोनों ने अपने रिश्ते को अच्छी दोस्ती कहा है
आपको बताये कि पुष्पा 2 के किस्सिक गाने के लॉन्च इवेंट में रश्मिका मंदाना चेन्नई में रविवार को स्पॉट की गई. जहां उन्होने अपने और विजय देवरगोंडा के रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही और अपनी वेडिंग प्लान पर खुलकर बात की. आपको बतायें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरगोंडा के रिश्ते को लेकर वह काफी लंबे समय से चर्चा में बने हुई हैं लेकिन आज तक दोनों में से किसी ने इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी.
रश्मिका मंदाना ने विजय देवरगोंडा से अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
काफ़ी लम्बे समय के बाद रश्मिका मंदाना ने अपने और विजय देवरकोंडा के रिश्ते पर मुहर लगते हुए बड़ी बात कह दी है. रश्मिका मंदाना ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि आपको होनेवाले पति इंडस्ट्री से होंगे या इसके बाहर से तो, रश्मिका मंदाना ने कहा कि मुझे पता है कि आप लोग क्या सुनना चाहते है, लेकिन धैर्य रखिये मैं इसके बारे में आपको पर्सनली बताउंगी. यह सुनते ही अल्लू अर्जुन के साथ हॉल में मौजुद सभी लोग हंसने लगे.
पढ़ें विजय देवरगोंडा ने क्या कहा
रश्मिका मंदाना और विजय देवरगोंडा की डेटिंग की बातें काफी लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि हमेशा से दोनों ने इस रिश्ते को अच्छी दोस्ती का नाम दिया हैं, लेकिन हाल ही में विजय देवरगोंडा ने यह स्वीकार किया है कि वह रिलेशनशिप में है.उन्होने कुछ दिन पहले ही कहा कि मैं 35 साल का हूं, आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा.
Recent Comments