टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिग बॉस OTT सीजन 2 के कंटेस्टेंट एल्विस यादव  एक बहुत बड़े यूट्यूब पर और इनफ्लुएंसर है. जो बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे हैं, तो वही वीकेंड के वार पर सलमान खान ने उनको किसी बात को लेकर रुला दिया. उन्होंने एक रोस्टिंग वीडियो पर एल्विस यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई जिस पर एल्विस यादव फूट-फूट कर रोने लगे फिर क्या था. एल्विस यादव के फॉलोअर्स ने सलमान खान को उनकी औकात याद दिला दी, और एक दिन में  सलमान खान के तीन से चार मिलियन फॉलोअर्स घट गए. और वहीं दूसरी तरफ एल्विस यादव के   फॉलोअर्स 4 से 5 मिलियन एक ही दिन में बढ़ गए.

बिग बॉस के घर में रोया एल्विस तो सलमान पर फूटा लोगों का गुस्सा

आपको बताएं कि एल्विस यादव  ने एक रोस्टिंग वीडियो सलमान खान के ऊपर बनाई थी, और उसमें कहा था कि लोग  बेवकूफ है, जो 1 हज़ार का टिकट लेकर सलमान खान जैसे हीरो की फिल्म  देखने  जाते हैं.  इस पर सलमान खान ने वीकेंड के वार पर एल्विस यादव  को सुनाते हुए कहा कि तुम्हारे जितने भी फॉलोअर्स हैं उनको यदि 500 देना पड़े, तो वह तुम्हें कभी फॉलो नहीं करेंगे. इस पर एलविश यादव फूट-फूट कर रोने लगे. तो वहीं दूसरी तरफ इस खबर के आते ही पूरे सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छा गया. एक तरफ जहां डेढ़ मिलियन तक रिट्रीट किए गए तो वही एल्विस यादव ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

सलमान खान ने वीकेंड के वार पर खूब सुनाई खरी खोटी

एलविश यादव रुलाना  सलमान खान को इतना भारी पड़ गया कि उन्हें दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी. वहीं सलमान खान की मुश्किलें भी अब बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि एक तरफ जहां यादव समाज उनसे खफा हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ एल्विस यादव की फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स भी सलमान खान को घेरने में लगे हैं. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लगातार लोग वीडियो बनाकर एल्विस यादव को सपोर्ट कर कर रहे हैं, दूसरी तरफ सलमान खान को लोग अनफॉलो कर रहे हैं.

एलविश यादव के फॉलोअर्स ने सलमान खान को लिया निशाने पर

आपको बता दे कि एल्विस एक बहुत बड़े यूट्यूब पर हैं. जिनके मिलियंस में सब्सक्राइबर है, तो वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर भी मिलियंस में उनके फॉलोअर्स हैं. एल्विस यादव चैरिटी भी चलाते हैं बहुत सारे गरीब बच्चों को खाना खिलाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई तरह के भलाई के काम करते हैं और वह भी अपने दम पर. वह एक ऐसे यूट्यबर है जिन्होंने अपने दम पर इस मुकाम को हासिल किया है, कि आज बिग बॉस के घर तक पहुंच गए हैं. उनके फॉलोअर्स उन्हें पागलों की तरह चाहते हैं.

सलमान खान ने एल्विस को उसकी मां से भी कराया सामना

सलमान खान ने एक तरफ जहां एल्विस यादव को खरी खोटी सुनाई तो वहीं दूसरी तरफ रोते हुए एल्विस को उनकी मां से सामना कर दिया. जिस पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया. एल्विस यादव ने बिग बॉस के घर में रह रही एक लेडिस प्रतिभागी पर कुछ कमेंट किया था जिस पर उन्होंने हाथ जोड़कर बार-बार माफ़ी मांगी, लेकिन फिर भी सलमान खान ने उन्हें दूसरी चीज का बदला लेने के लिए खूब-खरी-खोटी सुनाइ और ऐसा दिखाया जैसे एल्विस यादव महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं. 

 रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी