टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कपिल शर्मा के को-स्टार रहे तीर्थानंद राव ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. कॉमेडियन ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश की है. तीर्थानंद राव नाना पाटेकर की बेस्ट मिमिक्री के लिए जाने जाते है. कॉमेडियन ने इतना बड़ा कदम उठाने की वजह भी बताई है. फेसबुक लाइव आकार उन्होंने एक लड़की को इसका जिम्मेदार ठहराया. लगभग 13 मिनट तक तीर्थानंद राव लाइव रहे. जहां उन्होंने अपनी पूरी बात लोगों से शेयर की.
जानिए इतना बड़ा कदम उठाने की वजह
तीर्थानंद राव ने ये कदम उठाने से पहले उन तमाम बातों को लोगों से बताया जिसकी वजह से वो परेशान है. कॉमेडियन ने य दावा किया कि वह महिला के साथ "लिव-इन" में थे, लेकिन वो महिला उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल कर रही है और उससे पैसे की डिमांड भी कर रही है. तीर्थानंद ने वीडियो में कहा, “मैं इस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपये के कर्ज में हूं. मैं उसे पिछले साल अक्टूबर से जानता हूं. उसने भायंदर में मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मुझे पता भी नहीं था कि किस वजह से. तब वह मुझे फोन भी करती थी और कहती थी कि वह मिलना चाहती है. ” इन सारी बातों को कहते वक्त कॉमेडियन काफी फुट-फुट कारण रोने लगे.
फेसबुक लाइव में पिया फिनाइल
कॉमेडियन ने लाइव सेशन के दौरान अपनी आपबीती सुनाते हुए, फिनाइल की बोतल निकाली और इसे एक गिलास में डालकर पी लिया. तीर्थानंद ने एक बार नहीं बल्कि 2 बार फेनाइल ग्लास में डालकर पिया है. राव का वीडियो देखकर उनके दोस्त तुरंत उनके घर पहुंचे जहां वो बेहोशी की हालत में पाए गए. कॉमेडियन को तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई.
Recent Comments