टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अक्षय कुमार को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां एक्टर काफी डैशिंग लुक में नजर आए. मगर इस दौरान उनका बैग पैक आकर्षण का केंद्र बन गया. अक्षय का ये बैग काफी अनोखा था.अक्षय ने जो बैग ले रखा रहा था उसमे दो आख बने हुए थे, जिसकी पलके झपक रही थी. जो भी वहाँ से गुजरा उसकी नजर एक्टर के इस थ्री-डी बैग पर जरूर पड़ी. वहीं इस अनोखे बैग की कीमत आपके होश उड़ा देगी. इस बैग की कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई जा रही है. अब खिलाड़ी भैया का ये बैग काफी ट्रेंड कर रहा है.
अक्षय ने बेटे के नाम का बनाया टैटू
अक्षय कुमार पिछले काफी वक्त से उतराखंड में थे. जहां एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन अब देवभूमि उत्तराखंड में एक्टर की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो चुका है. इसकी जानकारी खुद अक्षय ने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को दी है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो पूल में शर्टलेस होकर पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में अक्षय का फेस दिखाई नहीं दे रहा बल्कि एक्टर ने अपनी बैक पर बने टैटू को फ्लॉन्ट किया है. बता दें कि अक्षय ने अपनी कमर पर अपने बेटे आरव के नाम का टैटू बनवाया हुआ है.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह सेल्फी में नजर आए थे. इसके बाद एक्टर की 'कैप्सूल गिल', 'बड़े मियां छोटे मियां' और ओह माय गॉड 2' और 'आवारा पागल दीवाना 2' जैसी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.
Recent Comments