टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ई-केवाईसी नहीं करानेवाले लाभुकों का कल से राशन कार्ड से नाम हट जाएगा. ऐसा ई- केवाईसी नहीं कराने के कारण होगा. सरकार की ओर से राशन कार्डधारियों को 30 अप्रैल तक ही ई-केवाइसी कराने का समय दिया गया है. आपको बताते चलें कि राज्य में दो करोड़ से अधिक राशनकार्डधारी हैं. इनमें 70 लाख से अधिक लाभुकों ने अबतक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है. ऐसे में इससे वंचित लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे. इसको लेकर कई दिनों से सरकार की ओर से प्रखंडवार कैंप लगाया जा रहा है. इसके बाद भी लोग उदासीन बने हुए हैं. दूसरी ओर, शत-प्रतिशत ई-केवाईसी नहीं होने के पीछे यह भी बताया जा रहा है कि अभी खेती-बारी का समय है. ऐसे में लोग कैंप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

आप खुद इन तरीके से कर सकते है ई-केवाईसी

मेरा ई-केवाईसी ऐप से राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें. फिर अपना राज्य चुनें. जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको भरना होगा. जानकारी भरने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे भरने के बाद वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा. आपको आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित करने का विकल्प दिया जाएगा. आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स वेरिफिकेशन के लिए आपको आधारफेसआरडी ऐप से अपने आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी. फोटो अपलोड होते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

मेरा राशन 2.0 ऐप से ऐसे करें ई-केवाईसी

सबसे पहले मेरा राशन 2.0 ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद ऐप में लॉगइन करें और अपनी जानकारी भरें. लॉगइन करने के बाद राशन कार्ड के ई-केवाईसी का विकल्प चुनें. फिर आधार नंबर डालकर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें. आधिकारिक वेबसाइट राशन कार्ड के ई-केवाईसी के लिए आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर भी जा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर अपना राज्य चुनें. फिर अपना राशन कार्ड और आधार नंबर डालें. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें. अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें.