रांची (RANCHI) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी जब दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो सीएम हेमंत सोरेन फूट-फूटकर रोए. पीएम मोदी ने सीएम हेमंत को गले लगाकर हिम्मत दी. पीएम ने उन्हें ढाढ़स बंधाया. वहीं कल्पना सोरेन भी खुद को संभाल नहीं पा रही है. वो भी बहुत भावुक दिखी.
बता दें कि इससे पहले शिबू सोरेन के निधन की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने सीएम हेमंत से फोन पर बात की थी. पीएम मोदी ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि "झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने आदिवासी समुदाय के अधिकारों और झारखंड के निर्माण के लिए वर्षों तक संघर्ष किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे."
झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन उर्फ 'गुरुजी' के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. देश के शीर्ष नेताओं ने राजनीतिक, सामाजिक और आदिवासी आंदोलनों में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच कुछ देर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी कुछ देर में सर गंगाराम अस्पताल पहुंच कर गुरु जी को श्रद्धांजलि देने वाले है.
आपको बता दें कि शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज देर शाम रांची लाया जाएगा. सबसे पहले उनका पार्थिव शरीर राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मुख्यमंत्री आवास लाया जाएगा. इसके बाद कल सुबह पार्थिव शरीर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यालय लाया जाएगा, जहां पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें अंतिम विदाई देंगे. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी. अंत में उनके पैतृक गांव नेमरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. साथ ही शोक की अवधि तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
Recent Comments