टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार की ओर से देश की गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार को कई तरह की योजनाओं के द्वारा लाभ दिया जाता है. जहां मुफ्त में अनाज के साथ मुक्त में इलाज की भी सुविधा दी गई है. कब किसको कौन सी गंभीर बीमारी हो जाए किसी को पता नहीं है,लेकिन गरीब लोग जब अचानक से बीमार होते हैं तो उनके पास मरने के अलावा पैसे के अभाव में कोई भी चारा नहीं बचता है. ऐसे लोगों के लिए सरकार ओर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई, जिसमे 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है.
कार्ड खो जाने पर कैसे करवाएं इलाज
प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना से आज करोडो देशवासी लाभ उठा रहे हैं और मुफ्त में इलाज करवा रहे है, लेकिन कभी आपने सोचा है अगर यह कार्ड गूम हो जाए या गलती से कहीं खो जाए तो फिर आपका इलाज फ्री में कैसे होगा तो चलिए आज हम इस सवाल का जवाब देते है.और बताते हैं कि अगर आपका कार्ड खो जाए तो भी आप कैसे मुफ्त में इलाज करवा सकते है.
टेंशन लेने की जरूरत नहीं है
अगर गलती से आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है बल्की इस कार्ड के बिना भी आप अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते है.इसके लिए आपको आयुष्मान हेल्प डेस्क पर अपनी पहचान बतानी पड़ेगी.जहां आपके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, नाम या कार्ड की कुछ डिटेल्स डालकर आपकी कार्ड की विवरण निकाली जा सकती है.भले ही आपका कार्ड खो गया हो लेकिन आप इलाज से वंचित नहीं रहेंगे.
इस तरह बिना कार्ड के भी करवा सकते हैं इलाज
आपको बता दें कि आप अपने फोन में डिजिटल कार्ड को दिखा कर अपना इलाज करवा सकते है इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन में आयुष्मान भारत की वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा.जहां आप अपने मोबाइल नंबर को डालकर इसे लॉगिन कर सकते है.यहां से आप अपने डिजिटल कार्ड का स्क्रीनशॉट लेकर पीडीएफ या फोन में सेव कर सकते है.ज्यादतर अस्पतालो में डिजिटल कार्ड को स्वीकार किया जाता है डिजिटल कार्ड भी आपके ओरिजिनल कार्ड की तरफ मान्य जाता है.
Recent Comments