धनबाद (DHANBAD) : 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कड़ा तेवर अख्तियार किए हुए है. उन्होंने बांग्ला भाषियों के उत्पीड़न के विरोध में भाषा आंदोलन का आह्वान किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सर्कुलर जारी कर लोगों को बांग्लादेश भेजना और जेल में रखने की साजिश रची जा  रही है. लेकिन हम इसे पूरा नहीं होने देंगे. दरअसल, 2026 में बंगाल चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां तेज हो गई है.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी शुरू हो गई है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा शुरू है, तो तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस के बहाने अपने समर्थकों को 2026 के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. 2026 का चुनाव भाजपा के लिए भी महत्वपूर्ण है, तो तृणमूल कांग्रेस के लिए तो अति महत्वपूर्ण है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में जमकर चुनावी टकराहट हुई थी, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी बहुमत हासिल कर सरकार में आ गई और भाजपा हाथ मलते रह गई. इधर, बंगाल में भी 2026 में चुनाव है. इसको लेकर अभी से ही चुनावी जंग की शुरुआत हो गई है.  

दिलीप घोष बने रहेंगे भाजपा में, पार्टी छोड़ने को अफवाह बताया 

इस बीच दिलीप घोष के भाजपा छोड़ने के अटकलों पर विराम लग गया है. सोमवार को दिलीप घोष ने साफ कर दिया कि वह भाजपा नहीं छोड़ने वाले है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बिकते नहीं है, हाल ही में प्रधान मंत्री की  सभा में दिलीप घोष नहीं दिखाई दिए थे. इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. इधर, सोमवार को धर्मशाला के शहीद मंच से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला, कहा कि तृणमूल  कांग्रेस जैसा समर्पित कार्यकर्ता एक भी भाजपा के पास नहीं है. और बीजेपी बंगाल में 100 सालों तक सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि 2026 के बाद बंगाल से कमल को उखाड़ फेंकेंगे. यह भी कहा कि हम बंगाल की बात करते हैं, आगे भी करते रहेंगे और गर्व से करेंगे. 

2026 के बाद भाजपा को भी "जय बांग्ला" बोलना पड़ेगा
 
2026 के बाद भाजपा को भी "जय बांग्ला" बोलना पड़ेगा. इसे लिखकर रख लीजिये. उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल के लोगों को डिटेंशन केंद्र भेजना चाहती है. लेकिन 2026 के बाद हम भाजपा को ही वहां भेज देंगे. बंगाल में उन्हें कोई जगह नहीं मिलेगी. ईडी और चुनाव आयोग के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपनी रीढ़ नहीं बेचेंगे. अगर गला काट दिया जाए, तब भी हमारी रगों से जय बांग्ला ही निकलेगा. कहा कि ईडी  और चुनाव आयोग भाजपा के हथियार बन चुके है. लेकिन हम इसे डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि जब जमीन पर जीत नहीं पाते हैं, तो तरह-तरह के हथकंडे अपनाते है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो