रांची(RANCHI): कल यानी 23 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन झारखंड वापस लौटेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि कल झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के शपथ ग्रहण में भी शामिल हो सकते है. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य न्यायाधीश को  पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे. इस महत्वपूर्ण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री पूर्वी क्षेत्रीय परिषद और कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए 9 जुलाई की रात रांची आए और कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री अपने पिता शिबू सोरेन की सेवा और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अभी भी दिल्ली में हैं. बताते चलें कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है.