धनबाद(DHANBAD): धनबाद की बरवाअड्डा  पुलिस ने एक ऐसे चोर  गिरोह  को पकड़ने में सफलता पाई है, जिसका पूरा खानदान ही चोरी की घटनाओं में शामिल रहता आया है.  इनमें से दो भाई ऐसे भी पकड़े गए हैं, जिनका शारीरिक बनावट इतना लचीला है कि वह वेंटिलेटर के रास्ते भी घरों में घुस जाते है.  पुलिस केंदुआडीह  के एक सोना दुकानदार की भी इस मामले में तलाश कर रही है.  उस पर चोरी के गहने खरीदने का आरोप है.  फिलहाल वह दुकान बंद कर फरार है.  यह परिवार गिरिडीह के अहिल्यापुर का रहने वाला है.  धनबाद ,बरवाअड्डा , भूली और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. 

पूरा परिवार ही किसी न किसी रूप में रहता है शामिल 
 
परिवार के सभी सदस्य चोरी करने और चोरी के समान को ठिकाने लगाने में शामिल रहते थे.  बरवाअड्डा  पुलिस ने बाइक से जा रहे दो भाइयों को पहले पकड़ा, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.  पूछताछ में दोनों ने घरों और दुकानों में चोरी की बात कबूल की.  बताया कि वह दोनों सहोदर  भाई है.  दोनों ने चोरी में शामिल अन्य सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताए है.  पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज में लगी हुई है.  उन लोगों ने अपना नाम मुमताज अंसारी और मुस्ताक अंसारी बताया है.  गिरिडीह के अहिल्यापुर  का रहने वाला अपने को बताया.  उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कई औजार भी बरामद हुए.  

आरोपियों की नानी  भी शामिल है गिरोह में 

आश्चर्य की बात है कि आरोपियों की नानी  भी इस गिरोह  में शामिल है.  वह चोरी  के गहनों को बेचने का काम करती है.  वह बरवाअड्डा  की रहने वाली है.  पुलिस नानी को भी खोज रही है.  चोरी में शामिल इस गिरोह  के सभी पूरी सदस्य हैदराबाद, तेलंगाना और दक्षिण भारत के अन्य जिलों में भाग गए है.  पुलिस उन्हें पकड़ने के प्रयास में है.  केंदुआडीह  के उस  सोना दुकानदार की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.  वह दुकान बंद कर फरार है.  दोनों की निशानदेही  पर पुलिस ने पूर्व में चोरी कर रखे गए सामान, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो