धनबाद (DHANBAD) - वासेपुर पर चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक फ़िल्म बनाई थी, नाम था गैंग्स आफ वासेपुर. इस फिल्म की असल कहानी फहीम खान पर आधारित थी. रियल स्टोरी में आज के दिन फहीम खान के परिवार में भी जंग जारी है. वर्चस्व के लिए लड़ाई हो रही है. इस लड़ाई में गैंग्स आफ वासेपुर के असल चरित्र के किरदार की बीवी भी खुलकर सामने आ गई हैं. वो अपने शौहरों के मार-काट और रंगदारी के धंधे से खुश नहीं हैं और धनबाद न्ययालय में गुहार लगाई हैं. जिसमें ख़ुद को पति से अलग बताया है. प्रिंस और गोपी की बीवियों ने कहा है कि पति के व्यवहार और आपराधिक घटनाओं से तंग आकर दो वर्ष पहले ही अपने पति से वैवाहिक संबंध तोड़ चुकी हैं. प्रिंस और गोपी खान के क्रियाकलापों से उन दोनों का कोई ताल्लुक नहीं है.
प्रिंस और गोपी की बीवी ने न्यायालय में दिया आवेदन
वासेपुर के जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या के नामजद आरोपित प्रिंस खान की पत्नी शगुफ्ता खान और गोपी खान की पत्नी गजला परवीन ने मंगलवार को अदालत में आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि वे दोनों अपने-अपने पति के व्यवहार और आपराधिक घटनाओं से तंग आकर दो वर्ष पूर्व ही उनसे वैवाहिक संबंध तोड़ चुके हैं. प्रिंस और गोपी खान के क्रियाकलापों से उन दोनों का कोई ताल्लुक नहीं है. प्रिंस और गोपी खान भी दो वर्ष पहले ही कमर मकदुमी रोड स्थित अपनी मां नासरीन खातून के मकान को छोड़ चुके हैं. उन दोनों की मां नासरीन खातून ने भी दोनों को अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रखा है. दोनों कहां रहते हैं और क्या करते हैं, अब इसकी जानकारी उन लोगों को नहीं है.
एसडीएम को भी दिया जा चुका आवेदन
प्रिंस और गोपी खान अपना सारा सामान लेकर दो वर्ष पहले से ही अपनी-अपनी पत्नी से संबंध तोड़कर कहीं चले गए हैं. इस बात की जानकारी पहले ही उन दोनों द्वारा अनुमंडल दंडाधिकारी को धारा 39 के तहत आवेदन दाखिल कर दी जा चुकी है. अदालत से दोनों ने आवेदन को स्थानीय थाना में अग्रसारित करने की प्रार्थना की है. ताकि पुलिस बेवजह प्रिंस और गोपी खान के मामले में उन्हें परेशान ना करे.
अदालत में मां की अर्जी
नन्हे हत्याकांड में प्रिंस की मां ने दायर की जमानत अर्जी जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद गैंग्स आफ वासेपुर के प्रिंस खान की मां नसरीन खातून ने अदालत में अर्जी दायर कर जमानत पर मुक्त करने की गुहार लगाई है. अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी. अवैध हथियार रखने के मामले में जमानत मिल जाने के बाद पुलिस ने 17 दिसंबर को नासरीन को नन्हे हत्याकांड मे रिमांड किया था. वहीं 24 नवंबर को नन्हे की वासेपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
फहीम के बेटे की भी पहली पत्नी से नहीं बनी बात
गैंग्स आफ वासेपुर के डान फहीम खान के बेटे इकबाल खान को धनबाद पुलिस ने जिला बदर करने का निर्णय लिया है. फहीम जहां जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद है तो इकबाल धनबाद जेल में. इकबाल का भी अपनी पत्नी से विवाद हो चुका है. इकबाल की आदतों के खिलाफ पत्नी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments