पश्चिमी सिंहभूम : गोईलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत के गितिलपी गांव में मंगलवार रात एक युवक की हत्या गोली मार कर दी गई.  आशंका जाहिर की जा रही  है कि नक्सलियों ने कांड को अंजाम दिया है. हत्यारे पांच की संख्या में हथियार बंद थे.

गितीलपी गांव निवासी देवेन्द्र सुरीन के 30 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह सुरीन को तथाकथित नक्सली मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर से उठा कर ले गये  थे. ले जाने के बाद उसे गोईलकेरा - चाईबासा मुख्य मार्ग पर गोलियों से भून दिया.  मृतक मंगलवार को ही गांव आया था. मृतक के परिवार के अन्य लोगों को  ने एक कमरे में बंद कर दिया और फिर युवक को साथ ले गए थे. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.पुलिस सुबह घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी  है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.