TNP DESK- भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के सीधे या किसी भी तरह से आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. पहले डायरेक्‍ट आयात और निर्यात बंद किया गया था, लेकिन अब इनडायरेक्‍ट आयात भी बंद कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब पाकिस्तान से कोई भी चीजें भारत नहीं आएंगी. इस फैसले के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हो सकता है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय Foreign Trade Policy – FTP 2023 में संशोधन कर लिया गया है. इस रोक के तहत अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से हो इन सभी आयातों पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है.

पाकिस्तान से भारत मंगाई जाती थी ये चीजें

भारत पाकिस्तान से कई चीजें आयात करता है. इसमें ड्राई फ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल, सीमेंट, सेंधा नमक, पत्थर, चूना, मुल्तानी मिट्टी, चश्मों का ऑप्टिकल्स, कॉटन, स्टील, कार्बनिक केमिकल्स, चमड़े का सामान आदि शामिल हैं. पाकिस्तान से आयात बैन होने के कारण अब ये सभी सामान भारत नहीं आयेंगे. 

भारत पाकिस्‍तान को भेजता था ये सभी प्रोडक्ट्स 

भारत मुख्य रूप से कपास, केमिकल, फूड प्रोडक्‍ट्स, दवाइयां और मसाले पाकिस्तान को निर्यात करता था. इसके अलावा, चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भी तीसरे देशों के माध्‍यम से भेजता था.