लोहरदगा (LOHARDAGA) सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 50 किलो ग्राम  विस्फोटक बरामद किया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के पास विस्फोटक पहुंचना था. मगर उससे पहले पुलिस ने विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद करने में सफलता पायी है.  गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू मुंडा और हरी प्रकाश है. पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.  

नक्सल विरोधी अभियान को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी

 लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में विस्फोटक लेकर नक्सली संगठनों को पहुंचाने का तैयारी की गयी है. सूचना के आधार पर एसपी प्रियंका मीणा के निर्देश पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  लोहरदगा पुलिस ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में कुछ आपराधिक तत्व  हैं जो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए कार्य कर रहे हैं. माओवादियों को जरूरी सम्मान के साथ विस्फोटक भी पहुंचा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई राज उगले हैं. पुलिस वैसे लोगों पर निगरानी कर रही है.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन (लोहरदगा )