जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) की ओर से एक नयी पहल की जा रही है. अब मंदिरों से निकलने वाले फूल और पत्तियां बेकार नहीं फेंकी जाएंगी. अब इन फूल-पत्तियों को जैविक खाद में बदला जाएगा. इसके लिए JNAC ने मशीन की खरीदारी की है. जल्द ही मंदिरों से फूल और पत्तियों को इकट्ठा करने का काम शुरू किया जाएगा. इसके बाद JNAC कार्यालय साकची परिसर में लगी कंपोस्ट मशीन से इसे खाद में बदला जाएगा. तीन महीने में यह खाद बनकर तैयार हो जाएगा. इस खाद का उपयोग बाग-बगीचे में भी किया जा सकता है.
शहरवासियों से JNAC को पूजन सामग्री देने की अपील
अभी तक मंदिर से निकलने वाली पूजन सामग्रियों को नदी में विसर्जित कर दिया जाता था. पूजा की सामग्री इकट्ठा करने के लिए समिति एक नयी गाड़ी का प्रयोग करेगी. बता दें कि शहर में करीब 30 बड़े मंदिर हैं. यहां से हर दिन एक टन से अधिक पूजन सामग्री निकलती है. इसके अलावा शहर में करीब 90 छोटे मंदिर हैं. जमशेदपुर् अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने घरों से निकलने वाली पूजन सामग्री भी JNAC को दे सकती हैं. इसका स्वच्छ तरीके से निष्पादन किया जाएगा. इस मशीन का रख-रखाव एक समूह की महिलाएं करेंगी. यह समूह भविष्य में पूजन सामग्री से अगरबत्ती बनाने की योजना पर भी कार्य करेगा.
रोजगार का बढ़ेगा विकल्प
बहरहाल, शहर के मंदिरों के पंडितों ने इस फैसले का स्वागत किया है. कहा है कि वे अपने मंदिरों से निकलने वाले फूल माला, चढ़ावे में चढने वाला बेल पत्ता और अन्य सामग्री JNAC को देंगे और आने वाले समय में वो इस मशीन को अपने मंदिरों में लगवाने को कोशिश भी करेंगे. इससे रोजगार भी बढ़ेगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments