रांची (RANCHI) : देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लिए उपलब्धता 3 जनवरी से शुरू हो गयी है. राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में 4 वैक्सीन केंद्र बनाये गए हैं. टीकाकरण केंद्रों पर परिजन के साथ  छात्र पहुंच रहे हैं. उत्सुकता के साथ छात्र टीका ले रहे हैं.

1.  डीएवी हेहल
2. मारवाड़ी स्कूल
3. जिला स्कूल
4. गौरी दत्त मंडेलिया स्कूल, रातू रोड
5. गवर्नमेंट +2 हाई स्कूल कांके

THE NEWS POST की टीम ने राजधानी रांची के जिला स्कूल का जायजा लिया. सभी छात्रों में  उत्सुकता दिख रही है. अभिभावक भी बच्चों के साथ स्कूल आ रहे हैं. शिक्षकों के द्वारा एक दिन पूर्व ही सभी छात्रों को व्हाट्सप्प के जरिए सन्देश दे दिया गया था. 2005 से जिन छात्रों का जन्म हुआ है, उन सभी को टीका दिया जा रहा है. छात्रों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है, अगर कोई छात्र ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है तो आधार कार्ड से पंजीयन टीकाकरण केंद्र पर ही उपलब्ध है. सभी छात्रों को वैक्सीन लगने के बाद कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं देखा गया.

एक सप्ताह में 1 लाख  से अधिक छात्रों का वैक्सीन का टारगेट 

छात्रों में  जागरूकता के साथ उत्सुकता भी दिख रही थी. कई छात्र आकर लौट भी रहे थे. जो  छात्र उस स्कूल था, उसे ही प्रमुखता से वैक्सीन दी गयी. जिला स्कूल में ग्यारहवीं और बारहवीं छात्र दूर से आते हैं तो सभी छात्र नहीं आ पाए. स्वास्थ्यकर्मी के मुताबिक 400 वैक्सीन का डोज़ जिला स्कूल को दिया गया है. स्कूल में वैक्सीन का समय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक का दिया गया है. अन्य 15 वर्ष से 18 वर्ष के  किशोरों को अगर वैक्सीन लेनी है तो रांची  फुटबॉल स्टेडियम में जाकर वैक्सीन  ले सकते हैं. उसका प्रबंध हो गया है. अपर समाहर्ता, रामवृक्ष महतो और वैक्सीन नोडल पदाधिकारी ने जिला स्कूल टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. रामवृक्ष महतो से मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह में 1 लाख से अधिक छात्रों का वैक्सीन का टारगेट पूरा करने का लक्ष्य मिला है. शहर में और भी कई केंद्र आनेवाले समय में बनाया  जाएगा.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)