पलामू (PALAMU); पलामू के पांकी में देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई. बताया जा रहा कि एक बेलगाम एसयूवी कार ने दो बाइक पर सवार छह युवकों को रौंदा दिया. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. तीनों मृतक पांकी थाना के रतनपुर गांव के बताए जाते हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा. वहीं तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच लाया गया. घटना के बाद से एसयूवी कार का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. परिजनों के अनुसार सभी बाइक सवार युवक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई.
Recent Comments