मधेपुरा (MADHEPURA) : बिहार के मधेपुरा जिले से सामने आया एक अजीबो-गरीब मामला अब चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. जयपालपट्टी मुहल्ले की एक महिला को जब नया वोटर आईडी कार्ड मिला, तो वह और उनके परिवारवाले हैरान रह गए. दरअसल, महिला की फोटो की जगह उस वोटर ID कार्ड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई थी.
इस लापरवाही की जानकारी तब सामने आई जब महिला के पति ने नए कार्ड की जांच की और तुरंत संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से शिकायत की. वहीं बीएलओ ने जवाब में बताया कि वोटर ID कार्ड कर्नाटक से प्रिंट होकर आते हैं और संभवतः तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह गलती हुई है.
इधर यह मामला उस वक्त सामने आया है जब बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर सड़क से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मची हुई है. ऐसे में एक महिला के वोटर कार्ड पर सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर छप जाना चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
साथ ही स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और उनका कहना है कि अगर इतनी बड़ी चूक एक आम महिला के कार्ड में हो सकती है, तो राज्य भर में कितनी और गलतियां हुई होंगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. वहीं, विपक्ष पहले से ही मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर हमलावर है.
ऐसे में फिलहाल, पीड़ित महिला के परिवार ने इस गलती को जल्द ठीक करने की मांग की है और दोबारा सही वोटर ID जारी करने की अपील की है. साथ ही अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग इस गड़बड़ी पर क्या कार्रवाई करता है.
ये घटनाएं न केवल चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि आम मतदाता के भरोसे को भी डगमगाने का काम करती हैं.
Recent Comments