पलामू(PALAMU): पलामू रेंज DIG नौशाद आलम ने हुसैनाबाद SDpO कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के बाद एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारियों के साथ बैठक की.दौरान पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने व क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से भयमुक्त वातावरण बनाने की बात कही.डीआईजी ने थाना प्रभारियों से अभिलेखों की त्रुटियों में सुधार करने, आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने, जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं विधि- व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी.
डीआईजी ने पुलिस मुख्यालय व वरीय पदाधिकारी से प्राप्त आदेश व निर्देशों से संबंधित पत्रों को पदाधिकारी एवं कर्मियों को अवगत कराते हुए अलग से गार्ड फाइल में रक्षित करने, लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने, स्कूल, कॉलेज या वैसे स्थान जहां महिलाओं व लड़कियों का आना- जाना लगा रहता है, वैसे स्थानों पर अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ कारगार पैट्रोलिंग करने, मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी करने एवं जागरूकता अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया.डीआईजी ने कहा कि मुख्य धारा से भटके लोगों को रास्ते पर लाने के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं.उन्होंने मीडिया के माध्यम से समाज के भटके लोगों को मुख्य धारा में आकर बेहतर जीवन बिताने का आह्वान किया.उन्होंने पुलिस कर्मियों को आम आवाम के साथ बेहतर संबंध बनाने व उनके कार्यों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार से सटे होने की वजह चुनौतियां भी हैं। अपराधियों के लिए सीमाएं मायने नहीं रखती.सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस के साथ समन्वय है.इसे और बेहतर बनाने के साथ साथ अपनी सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने महिला उत्पीडन साइबर क्राइम जैसे मामलों पर विशेष ध्यान देना जरूरी है.उन्होंने कहा कि पलामू में भयमुक्त वातावरण निर्माण करना उनकी प्राथमिकता है.उन्होंने विभारीय अधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिया.
बैठक में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, पुलिस निरीक्षक विनोद राम, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता के अलावा कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
Recent Comments