पटना (PATNA) : राजद से निष्कासित नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर राजनीतिक गलियारियों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इस बार वजह है उनकी कार पर लगा नया झंडा, जिसने बगावत के संकेत और तेज़ कर दिए हैं. 

तेज प्रताप ने आज से अपने "जन संवाद यात्रा" की शुरुआत कर दी है. पटना से महुआ के लिए रवाना होते वक्त उनकी गाड़ी पर आरजेडी का पारंपरिक झंडा नहीं दिखाई दिया बल्कि उनकी कार पर एक नया झंडा नज़र आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपनी नई राजनीतिक टीम तैयार कर ली है और आने वाले विधानसभा चुनाव में महुआ से बतौर प्रत्याशी उतरने का ऐलान कर चुके हैं. 

ऐसे में गौरतलब है कि 25 मई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए राजद और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया था. 

वहीं दूसरी ओर अब तेज प्रताप का झंडा बदलना और जन संवाद यात्रा शुरू करना साफ संकेत देता है कि वे अब अपनी राजनीतिक राह खुद तय करने को तैयार हैं.