जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बाजार में सावन का रंग दिखने लगा है.पूरा बाजार गेरूआ रंग से पटा पड़ा है.सावन में तरह तरह के टी सर्ट, पेंट और कुर्ता बाज़ारों की रौनक बढ़ा रहें है, तो वही खरीदार भी सावन के रंग में रंगे नजर आ रहे है. कांवर से लेकर कपड़ो की खरीदारी में लोग लगे हुए है.

सालो भक्त करते हैं इंतज़ार

आपको बताये कि काफी लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए जाते है.वही से कांवर में जल लेकर देवघर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते है.भक्तों का कहना है की पुरे एक वर्ष बाबा भोलेनाथ के सावन के महीने का इंतजार रहता है कि कब सावन आए और भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सके.

गेरुआ रंग से पट चुका है दुकान 

वही दुकानदार भी तरह तरह के डिजाइन वाले गेरुआ रंग के कपड़े अपने दुकानों में सजा रखा है,जहा भोलेनाथ का टीशर्ट और गेरुआ रंग का गमछा, और झंडा दुकानों में सजा हुआ है.वही दुकानदार की माने तो बिक्री अच्छी हो रही है, लोग बाबा भोलेनाथ का टीशर्ट अधिक पसंद कर रहें है, और जमकर खरीदारी कर रहें है.

सावन का रंग महिलाओ पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है

वही सावन का रंग महिलाओ पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है, महिलाएं हरी रंग की चूडियो की खरीदारी अभी से कर रही है. वही बाजारों में भी अलग अलग डिजाइन की हरी चूड़ियाँ महिलाओ को अपनी ओर आकर्षित कर रहे. महिलाएं हरी चूड़ियाँ खरीद कर उसे पहन रही है. उनका भी कहना है कि सावन में हर तरफ हरियाली रहती है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा