धनबाद(DHANBAD): विश्वस्त  सूत्रों के अनुसार मंगलवार को देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की एपेक्स जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों  के ड्रेस कोड की राशि पर मुहर  लग गई है.  जानकारी के अनुसार 12,500 रुपए ड्रेस के लिए कर्मचारियों को मिलेंगे.  इस बैठक में उत्पादन और उत्पादकता पर भी चर्चा की गई.  प्रबंधन ने कोल इंडिया और अनुषंगी  कंपनियां के लिए निर्धारित प्रोडक्शन टारगेट के आंकड़े भी प्रस्तुत किया.

बैठक में यूनियन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.  बता दे कि  कॉरपोरेट लुक में दिखने के लिए कोल इंडिया एवं उसकी  अनुषंगी  कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए ड्रेस का निर्धारण हुआ है.  सूत्रों के अनुसार राशि पर निर्णय हो गया है, लेकिन अधिसूचना जारी  नहीं हुई है.  पहले कोल इंडिया प्रबंधन 11,500 देने पर राजी था लेकिन राशि को लेकर जिच  बनी हुई थी.  अंतत आज 12,500 पर निर्णय ले लिया गया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो