धनबाद (Dhanbad) धनबाद के मटकुरिया के होटल कोल कैपिटल में कोरोना गाइडलाइन को ध्वस्त करते हुए आयोजन का एक वीडियो वायरल हुआ है. 
शहर के बैंकमोड़ के एक प्रतिष्ठित स्कूल के12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का आयोजन होटल में किया गया था.  इधर , कोरोना की तीसरी लहर से हमलोग जूझ रहे हैं, राज्य में मिनी लॉकडाउन चल रहा है., ऐसे में इस तरह का आयोजन कितना सही  है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क लगा है....मानो ये कह रहे है  ..कोरोनो तेरी ऐसी तैसी ..हम तो डांस करेंगे ही...अब सवाल है कि राज्य में मिनी लॉक डाउन चल रहा है.  सरकार ने दूसरी बार कोरोना की नियमों को सख़्ती से पालन करने के  लिए सरकारी गाइडलाइंस जारी कर रखा है.  अब भला  छात्र गलती कर दे तो समझ में आता है लेकिन नियमों को दरकिनार कर  होटल ऐसे आयोजन की छूट कैसे दे सकता है.