गुमला (GUMLA) - अब तक जिला की पहचान बहुत सकारात्मक नहीं हो पाई थी. लेकिन अब गुमला जिले की भी पहचान बन रही है. दरअसल फ़िल्म निर्माताओं के नजर में गुमला भी फ़िल्म बनाने का लोकेशन बन रहा है. झारखंड के फ़िल्म निर्माताओं द्वारा गुमला को भी फ़िल्म निर्माण के लोकेशन के रूप में चयनित किया जा रहा है. इन दिनों गुमला के विभिन्न इलाकों में झारखंड के फ़िल्म निर्माता नवीन केरकेट्टा द्वारा बनाई जा रही फिल्म दुलहिन चाही बिहार से की शूटिंग हो रही है. जिसको लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आगे जिला मुख्यालय के साथ ही जिला के विभिन्न स्थानों पर इसकी शूटिंग होनी है. जहां भी इसकी शूटिंग हो रही है. शूटिंग देखने वालों की काफी भीड़ वहां देखने को मिल रही है. वहीं इस फ़िल्म के हीरो हीरोइन भी फ़िल्म की शूटिंग गुमला में किए जाने से काफी उत्साहित हैं.

शूटिंग का एक्सपीरियंस

फ़िल्म के हीरो गौरव झा की माने तो उन्होंने इससे पहले कभी भी गुमला में कोई शूटिंग नहीं की है. उन्होंने इसके पहले रांची जमशेदपुर में शूटिंग की है. लेकिन गुमला उन सब से अलग है. उन्होंने कहा कि गुमला के लोग काफी अच्छे हैं. वहीं इस फ़िल्म की हिरोइन श्रुति राव की माने तो गुमला आने से पहले मन में दूसरे तरह का भाव बना हुआ था कुछ अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन यहां आकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि आगे भी वे यहां आकर शूटिंग करना चाहेगी. उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने भी गुमला में फ़िल्म की शूटिंग के होने को गुमला के बेहतर बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कल तक गुमला की नकारात्मक पहचान थी जो पूरी तरह से बदल रही है. गुमला में फ़िल्म की शूटिंग के होना गुमला के बेहतर बदलाव को दिखाता है. बस जरूरत है कि इसी तरह से जिला के सकारात्मक पहचान को प्रोत्साहन दिया जाए.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला