रांची(RANCHI)राज्य भर में पिछले 24 घंटे के रिपोर्ट के मुताबिक नए मरीजों की संख्या में कमी आयी है.कुल 2,776 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,तो वहीं 4,114 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए हैं,तो वहीं चार संक्रमितों की जान गयी है,3 ईस्ट सिंहभूम और एक सरायकेला के रहने वाले थे.आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रांची में 13 दिनों के बाद हज़ार से कम संक्रमित मिले हैं.रांची में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 12,470 है.रविवार को रांची से 888 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं,जबकि 1083 संक्रमित मरीजों कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं.रविवार को लातेहार जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिले है.गिरिडीह जिले में कुल 4 नए संक्रमित मिले तो वहीं पाकुड़ जिले में कुल 6 संक्रामित मिले.
मरीजों को पंहुचायी जा रही है होम आइसोलेशन किट
राज्य भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33,089 हो गयी है.जबकि रिकवरी रेट भी बढ़कर 90.88 प्रतिशत हो गयी है,95.20 प्रतिशत राष्ट्रिय रिकवरी रेट है.मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है,जबकि राष्ट्रिय मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.राजधानी रांची में 12 हज़ार से अधिक संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.डॉक्टरों के मुताबिक अधिकतर मरीज सामान्य लक्षण के साथ संक्रमित पाए जा रहे हैं.सभी मरीजों को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. अधिकतर मरीजों को घरों में डॉक्टरी परामर्श मिल रही है.साथ हीं इंसिडेंट कमांडर की मदद से होम आइसोलेशन किट उनके घरों तक पहुचायी जा रही है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments