रांची(RANCHI): पूर्व मंत्री सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को देखे और हेमंत के आसमान जमीन का फर्क दिखेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को लग रहा था कि झामुमो की सरकार बनेगी तो राज्य का विकास होगा. मगर सरकार में आने के बाद अपने सभी वादे को भूल गए. लोग अब ठगा महसूस कर रहे है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार को जगाने का काम करेगी.
पाँच लाख रोजगार का वादा
नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झामुमो ने युवाओं से चुनाव के समय वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो हर वर्ष पाँच लाख रोजगार देंगें. मगर दो वर्ष निकल गए अब तक एक भी नियुक्ति नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष में सरकार सिर्फ कोरोना का रोना रो रही है. युवा इस सरकार में ठगा महसूस कर रहे है. युवाओ से किये किसी भी वादे पर हेमंत सरकर खरी नहीं उतरी है.
ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा तभी राज्य आगे बढ़ेगा
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में पांच हजार से अधिक किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था. इनके दो वर्ष का कार्यकाल को देखे तो एक किलो मीटर भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. उम्मीद भी नहीं है इस सरकार से आगामी तीन वर्षों में ये कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकर में 600 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया था. मगर इस सरकार में एक भी नहीं हुआ. जबकी बजट 210 करोड़ रखा गया है. सरकार पैसा खर्च नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्र विकास के मामले में आगे होगा तभी राज्य आगे बढ़ेगा.
केंद्र सरकार ने चार लाख आवास का लक्ष्य दिया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार ने वादा किया था कि 1लाख 57 हजार से बढ़ा कर तीन लाख कर देंगे. वही पिछले वर्ष फिर घोषणा किया की 50 हजार राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना अच्छा से बन सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चार लाख से अधिक आवास योजना का लक्ष्य हेमंत सरकार को दिया. मगर अब तक 3 लाख 62 हजार ही आवास आवंटित हो सका है.
उन्होंने सरकार को सभी मुद्दों पर फेल बताया ,उन्होंने कहा कि सभी राज्य में चुनाव हो रहे है,मगर झारखंड में पंचायत चुनाव को टाला जा रहा है. मुख्यमंत्री अलग बयान देते है और मंत्री अलग सरकार में कुछ समझ में नहीं आरहा है. प्रेस वार्ता में खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया शामिल थे.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments