जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार अचानक सुबह 7 बजे साकची सब्जी बाजार पहुंचे और अवैध वसूली करनेवाले लोगों में से एक को रंगे हाथ पकड़ लिया. उनके अचानक पहुंचने से बाजार में हड़कंप मच गया और रोजाना रंगदारी वसूल रहे बाकी लोग भाग निकले. विधायक सरयू राय ने साकची थाना प्रभारी को फोन करके उनकी भी क्लास लगाई कि शिकायतकर्ता के इंतज़ार में क्यों रहते हैं? जब थाना प्रभारी ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली थी तब सरयू राय ने कहा कि आपका सूचना तंत्र क्या है? सरयू राय ने खुद शिकायतकर्ता बनकर शिकायत की. दुकानदारों ने बताया कि रोजाना कुछ लोग पटमदा-बोड़ाम से सब्जी लेकर बेचने आए इन ग्रामीणों से 50/100 रुपये रंगदारी वसूलते थे. निरीह ग्रामीण क्या करते सब्जियां बेचकर वापस गांव चले जाते. कुल मिलाकर रोजाना तकरीबन 50 हजार और महीने में 6 लाख की अवैध वसूली होती है. दरअसल प्रशासन के निर्देश पर कोरोना काल से यानि दो सालों से वसंत सिनेमा के सामने बने पार्किंग एरिया में ही सब्जी बाजार लगाया जाता है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
ग्रामीण अहले सुबह सुबह आते हैं और सब्जियां बेच कर कुछ घंटों में वापस चले जाते हैं. पिछले साल एक बार प्रेस की गाड़ी लगे एक वाहन से निकले लोगों द्वारा सब्जी दुकानदारों से अवैध वसूली करते ट्रैफिक पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था जिसके बाद खूब बवाल हुआ था. मौके पर विधायक सरयू राय ने बताया कि उनको लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी इसलिए आज वे सुबह खुद ही मामले की जानकारी लेने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो चीफ, जमशेदपुर
Recent Comments